Shop 101 App | Shop 101 App se paise kaise kamaye ?

Shop 101 App | Shop 101 App se paise kaise kamaye ?

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी आज की एक और पोस्ट में , जिसमे आज हम आपको , एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं किस की सहायता से आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जी हां दोस्तों आज हम आपको इस एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे उस एप्लीकेशन से आप बिना ₹1 इन्वेस्ट किए महीने का 20,000 से लेकर ₹100000 तक kama सकते हैं। आज हम आपको Shop 101 App के बारे में बताने वाले हैं। यह एक रीसेलर एप्लीकेशन है और इसकी सहायता से अब घर पर बैठे-बैठे ₹100000 तक kama सकते हैं। अगर आप जवान हैं आप बूढ़े हैं या फिर आप घर पर काम करने वाली हाउसवाइफ है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आप कौन हैं आप Shop 101 App se paise kama सकते हैं। आप Shop 101 ऐप में अपना अकाउंट बनाकर Shop 101 App में दिए गए प्रोडक्ट को बेचकर अच्छा खासा कमीशन kama सकते हैं। जब भी कोई ग्राहक आप से सामान खरीदना चाहेगा वह तो तरीकों से सामान खरीद सकेगा यह तो वह आपको सम्मान के लिए बोलेगा या फिर वह आपके ऑनलाइन स्टोर पर समान को खरीदेगा और वह जो सामान खरीदेगा उस पर आपको कमीशन दे दिया जाएगा। तो Shop 101 App में आपने किस तरह से एक रीसेलर अकाउंट बनाना है जिससे आप घर पर बैठे-बैठे ही पैसे kama सके इनके बारे में चलिए आपको हम जानकारी दे देते हैं। लेकिन उससे पहले आपसे एक बार निवेदन है अगर आप हमारी यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को बिल्कुल आखिर तक पड़ेगा ताकि आपके दिमाग में कोई भी सवाल हो इस एप्लीकेशन के संबंध में तो मैं सभी सवाल दूर हो जाए। 

Shop 101 App में रीसेलर अकाउंट kaise बनाएं ?

  • सबसे पहले तो आप गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है। इस एप्लीकेशन के प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और इसको 4.4 की रेटिंग मिली हुई है।
  • एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है। 
  • यहां पर आपको बताया जाएगा कि आप Shop 101 App के प्रोडक्ट्स को कहीं भी शेयर कर सकते हैं और जीरो इन्वेस्टमेंट में अपने घर पर बैठे-बैठे kamayi कर सकते हैं। 
  • इसके बाद आपने स्टार्ट अर्निंग पर क्लिक करना है।
  • फिर आपने अपने मोबाइल नंबर के साथ साइन अप कर लेना है। 
  • फिर आपको अपनी कुछ निजी जानकारियों के बारे में बताना है जिनमें आपकी उम्र आप का जेंडर क्या है यानी आप औरत है या फिर आप आदमी हैं फिर आपको अपना काम बताना है कि आप क्या काम करते हैं। अगर आप हाउसवाइफ है तो आप हाउसवाइफ क्यों नहीं गए अगर आप अध्यापक हैं तो आप अध्यापक सुन लेंगे अगर आप स्टूडेंट हैं तो अब स्टूडेंट चुन लेंगे। 
  • फिर आपने अपनी प्रोफाइल में जाने के बाद जो जो चीजें वहां पर खाली होगी उनको भर देना है जिनमें आपको अपनी फोटो लगानी है आपको अपना नाम भरना है। और आपने वह नाम भी भरना है जो आप दिखाना चाहते हैं ग्राहकों को। 
  • अगर आपको Shop 101 App में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप इनके कस्टमर केयर नंबर पर जाकर भी बात कर सकते हैं या फिर आप उनसे मैसेज के द्वारा भी बात कर सकते हैं।
  • आप जितने भी ऑर्डर्स प्राप्त करेंगे आप उन सब की डिटेल्स आपकी प्रोफाइल में दिखाई गई विकल्प Your Order में देख सकेंगे। 
  • फिर अगर आप इस एप्लीकेशन में अपने बैंक की जानकारी देना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन में अपने बैंक से संबंधित जानकारी भरे के जिनमें आपको मुख्य तौर पर अपना अकाउंट नंबर अपना आईएफएससी कोड आपके अकाउंट का नाम क्या है और आपको अपने बैंक काफी की फोटो भरने होगी।

Shop 101 App se paise kamane के तरीके

Shop 101 App se paise kamane के लिए आपके पास 2 तरीके होते हैं। जिसमें आप रेफर एंड अर्न कर के भी पैसा kama सकते हैं। यानी अगर आप अपने किसी अन्य दोस्त को इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर पाते हैं तो आपको पैसे मिलेंगे।

और वही अगर आप यहां से ज्यादा पैसा kamaना चाहते हैं तो आप अपना खुद का प्रोडक्ट बेच कर भी यहां से पैसा kama सकते हैं।

इनके अलावा आपको यहां पर एक सेलर पैनल भी देखने को मिलता है जिनमें आप अपने ऑनलाइन स्टोर को कस्टमाइज कर सकते हैं। जैसे ही आप इससे विकल्प को ओपन करते हैं तो सबसे पहले तो आप की सबसे ऊपर आपके स्टोर का लिंक आ जाएगा फिर उसके बाद आपको आपके प्रोडक्ट की जानकारी देखने को मिलेगी। उनकी नीचे आपको मैंने जॉर्डन के विकल्प देखने को मिलेंगे। फिर आप उनके नीचे पेमेंट भी चेक कर सकते हैं कि आपको कितनी पेमेंट आई है और कितनी पेमेंट आई है। आप अपने इस शौक का लिंक अपने दोस्तों को या फिर आप अपने फेसबुक पर जहां मर्जी शेयर कर सकते हैं और फिर आपको , किसी भी व्यक्ति के द्वारा किए गए खरीदारी पर कमीशन के तौर पर पैसे मिल जाएंगे। 

Shop 101 App में प्रोडक्ट को kaise ऐड करें?

  • प्रोडक्ट को ऐड करने के लिए सबसे पहले आपने वहां पर प्लस के बटन पर क्लिक करना है।
  • आप जिस प्रोडक्ट को ऐड करना चाहते हैं आपने उस प्रोडक्ट के ऊपर क्लिक करना है। 
  • प्रोडक्ट के ऊपर क्लिक करने पर कैटलॉग ओपन हो जाएगी और वहां पर ऐड टू वेबसाइट का विकल्प देखने को मिलेगा। 
  • और अगर आप उस प्रोडक्ट को सीधा ही सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं तो भी वह आपके ऑनलाइन शॉप में ऐड हो जाएगा।
  • लेकिन दोस्तों प्रोडक्ट को वेबसाइट में ऐड करने से पहले आपसे यह पूछा जाएगा कि आप कितना मार्जिन चाहते हैं। यानी अगर कोई चीज है ₹100 की कंपनी के द्वारा बेची जा रही है तो आप उसको कितने अधिक मूल्य पर बेचना चाहते हैं कि आपको उसमें फायदा देखने को मिले। उदाहरण के लिए अगर यह कंपनी कोई भी वस्तु ₹100 की भेज रही है और आप यह चाहते हैं कि आपको उस पर ₹50 का मुनाफा हो तो आप टोटल कस्टमर प्राइस ₹150 रखेंगे। ऐसा करने से Shop 101 App कस्टमर को ₹150 की राशि दिखाएंगी। 
  • इनके अलावा आप वहां पर डिस्काउंट कूपन भी ऐड कर सकते हैं। आप यह सिलेक्ट कर सकते हैं कि आपको कितने प्रतिशत का डिस्काउंट कूपन देना है और वह डिस्काउंट कूपन कितने समय से लेकर कितने समय के लिए रहेगा आप इन दोनों चीजों को चुन सकते हैं फिर उसके बाद आपने जनरेट ओपन पर क्लिक कर देना है। 
  • फिर उसके बाद आपने अपनी ऑनलाइन स्टोर का सेट अप करना है। जिसमें आपने अपना बैनर लगाना है और आपने अपनी फोटो लगानी है स्टोर की उनके बाद आपको अपने लिंक के आगे अपने शॉप का नाम भर देना है।

Shop 101 App में कस्टमर के लिए ऑर्डर kaise बुक करें।

  • सबसे पहले तो आपने , कस्टमर से बात करके वह कौन सा प्रोडक्ट लेना चाहते हैं उनकी जानकारी प्राप्त कर लेनी है।
  • उसके बाद आपने उस प्रोडक्ट को ढूंढना है और आपने मार्जिन को सिलेक्ट कर लेना है कि आप कितना पैसा उससे kamaना चाहते हैं।
  • फिर आपने कस्टमर के डिलीवरी ऐड्रेस को भर देना है। अगर कस्टमर ने आपको पहले ही पेमेंट कर दिया है तो आप पेमेंट मेथड में जाकर पेटीएम या फिर अन्य प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट मेथड से इसकी पेमेंट कर सकते हैं नहीं तो अगर आपने कैश ओं डिलीवरी रखा है तो आप डिलीवरी को चुन लेंगे। फिर आपने आर्डर पर क्लिक कर देना है और आपका प्रोडक्ट आर्डर हो चुका है।
  • लेकिन यदि आप इस आर्डर को कैंसिल करना चाहते हैं तो आप कैंसिल ऑर्डर पर जाकर भी ऑर्डर को कैंसिल कर सकते हैं जिनके बाद आपको एक रीजन देना होगा कि कस्टमर प्रोडक्ट क्यों नहीं खरीदना चाहता।
  • हमने आपको यह तो बता दिया कि अगर आप कस्टमर के लिए खुद ऑर्डर बुक करना चाहते हैं तो वह आप kaise करेंगे लेकिन अगर कोई कस्टमर खुद ही आपकी स्टोर से ऑर्डर बुक करना चाहता है तो मैं kaise करेगा आइए आप उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

Shop 101 App में ग्राहक ऑर्डर kaise करेगा

  • कोई भी ग्राहक जब आपके ऑनलाइन स्टोर के लिंक पर क्लिक करेगा तो वह आपके ऑनलाइन स्टोर पर आ जाएगा। 
  • वह जिस भी प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है वह उस पर क्लिक करेगा।
  • वह पेज को स्क्रोल कर के प्रोडक्ट की डिटेल्स भी देख सकता है और उसके बाद वह दो विकल्प के साथ शॉपिंग करने के लिए आगे बढ़ सकता है , जिसमें एड टो कार्ट और बाय नाउ का विकल्प भी शामिल है। अगर Buy Now पर क्लिक करता हैं। तो उसके पास जो सामने पेज खुलेगा तो सबसे पहले उसको कूपन कोड का विकल्प देखने को मिलेगा। अगर तो उससे ग्राहक के पास पहले से कोई कूपन कोड है तो वह उस कूपन कोड को इसमें भरेगा और फिर अप्लाई नाउ के बटन पर क्लिक कर देगा। 
  • फिर उस व्यक्ति को अपना एड्रेस डालना है और मोबाइल नंबर डालना है। फिर मैं प्रोसीड टू पेपर क्लिक करेगा। 
  • उस व्यक्ति ने जो भी मोबाइल नंबर भरा होगा उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज कर उस मोबाइल नंबर को वेरीफाई किया जाएगा। 

Shop 101 App में प्रोडक्ट को शेयर kaise करें

दोस्तों आप इनके लिए फेसबुक पर जाकर बड़े-बड़े ऑनलाइन शॉपिंग ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिनमें आपको इन प्रोडक्ट्स को शेयर कर देना है। 

तो दोस्तों हम आशा करते हैं। कि आपको Shop 101 App se paise kaise kamate हैं इनके बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी। Shop 101 App में आप अपना अकाउंट kaise बना सकते हैं आपको प्रोडक्ट्स को kaise ऑर्डर करना है आपको प्रोडक्ट्स को kaise शेयर करना है सारी जानकारी आज हमने आपको दे दी है। अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो प्लीज हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक भी शेयर करें और हम आप से आने वाली ऐसी काम की पोस्ट में मिलते रहेंगे तब तक के लिए हमें आज्ञा दीजिए जय हिंद वंदे मातरम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *