हीराकुंड बांध किस नदी पर स्थित है | hirakund bandh kis nadi per sthit hai

हीराकुंड बांध उड़ीशा राज्य में स्थित है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हीराकुंड बांध किस नदी पर स्थित है (hirakund bandh kis nadi per sthit hai) के बारे में जानकारी देने वाले है। आपको आज हीराकुंड बांध के बारे में सारी जानकारी देने वाले है, जैसे – हीराकुंड बांध की उचाई कितनी है। हीराकुंड बांध उड़ीसा राज्य से कितने किलोमीटर की दुरी पर है। हीराकुंड बांध कोन से जिले में स्थित है। और भी बहुत सारी जानकारी आपको हम हीराकुंड बांध किस नदी पर स्थित है (hirakund bandh kis nadi per sthit hai) में देने वाले है।

दोस्तों अपने बहुत बार परीक्षाओ में देखा होगा। हीराकुंड बांध किस नदी पर स्थित है (hirakund bandh kis nadi per sthit hai) इस प्रश्न के बारे में बहुत बार पूछा जाता है। Student को हीराकुंड बांध के बारे में अच्छे से जानकारी नहीं होने के कारण बहुत सारे Student परीक्षा में हीराकुंड बांध के बारे में जानकारी नहीं दे पाते है। यदि आप चाहते है, की आपको हीराकुंड बांध के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो, तो आप हमारे इस ब्लॉग हीराकुंड बांध किस नदी पर स्थित है (hirakund bandh kis nadi per sthit hai) को अंत तक पढ़े।

हीराकुंड बांध के बारे में

हीराकुंड बांध का निर्माण कार्य सन 1948 में शुरू हुआ ऐसा बताया जाता है, की इस बांध को बनाने में 5 साल लग गए थे। सन 1957 में बांध का कार्य पूर्ण हो चूका था। हीराकुंड बांध की ऊंचाई की अगर हम बात करे तो इसकी ऊंचाई 200 फिट है। ऐसा बताया जाता है, की यह ऊंचाई भारत के कुछ ही बांधो के लिए ली जाती है। इस बांध को उड़ीशा राज्य के सम्बलपुर जिले में बनाया गया है। यह बांध इस दुनिया के संबसे लम्बे बांधो में से एक है। इस बांध की लम्बाई 4801 मीटर है।

हीराकुंड बांध किस नदी पर स्थित है (hirakund bandh kis nadi per sthit hai)

हीराकुंड बांध महानदी पर स्थित है। हीराकुंड बांध को भारत की नदी घाटी परियोजना में से एक माना जाता है। साथ ही यह बांध दुनिया का सबसे बड़ा बांध है। जो की समबनपुर जिले से 15 किलोमीटर की दुरी महानदी पर बनाया गया है। हीराकुंड बांध में दो प्रकार के जल विद्युत गृह है। टिक्कर पड़ा बांध और नाराज बांध ये दो बांध ऐसे है, जो हीराकुंड परियोजना पर हीराकुंड के आलावा इन दो बांध के नाम आते है। हीराकुंड बांध के बारे में कुछ जरूरी जानकारी इस प्रकार है :-

  • हीराकुंड बांध भारत की नदी परियोजनाओं में से एक माना जाता है।
  • हीराकुंड बांध विद्युत गृह चिपलिमा नामक स्थान पर है।
  • हीराकुंड बांध की झील एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील मानी जाती है।
  • इस बांध की यात्रा के लिए सबसे अच्छा मौसम मानसून माना जाता है।
  • हीराकुंड बांध का जलस्तर 622 फ़ीट से ऊपर 18 गेट खुले है।
  • भारत में कुल माध्यम आकर के 3200 बांध है।
  • हीराकुंड बांध 1957 में पूरी तरह से काम करने लग गया था।

कोन सा बांध किस नदी पर है

हमने आपको ऊपर हीराकुंड बांध किस नदी पर स्थित है (hirakund bandh kis nadi per sthit hai) इसके बारे में जानकारी बताई है। चलिए अब हम आपको कुछ ऐसे बांधो के नाम बताते है, जो बहुत ही ज्यादा प्रशिद्ध है। हमने निचे कोन सा बांध किस नदी पर है इसके बारे में जानकारी बताई है :-

बांधनदी
चमेरा बांधरवि नदी (Himachal pradesh)
नाथपा झक्री बांधसतलज नदी (Himachal pradesh)
पंडोह बांधबीस नदी (Himachal pradesh)
भगला नांगल बांधसतलज नदी (Himachal pradesha)

यह भी पढ़े :-

Conclusion

हमने आपको आज के इस ब्लॉग हीराकुंड बांध किस नदी पर स्थित है (hirakund bandh kis nadi per sthit hai) में हीराकुंड बांध के बारे में सारी जानकारी बताई है। हीराकुंड बांध कहाँ स्थित है। हीराकुंड बांध की ऊंचाई और लम्बाई कितनी है। हीराकुंड बांध को बनाने में कितना समय लगा था। और भी कई सारी जानकारी देने के साथ में आपको हमने कई सारे दूसरे बांधो के बारे में भी बताया है। यदि आपने हमारे ब्लॉग हीराकुंड बांध किस नदी पर स्थित है (hirakund bandh kis nadi per sthit hai) को अच्छे से पढ़ा होगा। तो आपको हमारे ब्लॉग (hirakund bandh kis nadi per sthit hai) में दी जाने वाली सारी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी।

आशा करता हूँ, की आपको हमारा यह ब्लॉग हीराकुंड बांध किस नदी पर स्थित है (hirakund bandh kis nadi per sthit hai) पसंद आया होगा। यदि आपको हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगा हो, तो आप हम हमारे इस ब्लॉग हीराकुंड बांध किस नदी पर स्थित है (hirakund bandh kis nadi per sthit hai) को अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook पर Share करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *