Table of Contents
कल्याण मटका क्या है?
कल्याण मटका जिसे kalyan satta matka के नाम से भी जाना जाता है ये भी एक प्रकार का सट्टा या जुआ खेल है जिसमें बहुत सारे लोग पैसे लगाकर अपनी किस्मत को आज़माते हैं।
दोस्तों, हमारे देश में सट्टा खेलना या lottery जैसे खेल को खेलना इललीगल है लेकिन इस बात को जानते हुए भी बहुत सारे लोग आज भी इसमें पैसे लगाते हैं।
सट्टा खेलने के लिए पहले तो लोग एक जगह इकट्ठे होते हैं लेकिन आजके जमाने में इन लोगों के लिए इस खेल को खेलना बहुत ही आसान हो गया है क्योंकि आजकल लोग अपने मोबाइल की मदद से घर बैठकर ही सट्टा या लाटरी जैसे खेलों में पैसे लगा सकते हैं। आपको बता दें की ज्यादातर सट्टा खेलने वाले लोग कुछ Apps की मदद से ही खेलते हैं।
Internet के आने पर लोग अब Website और Android Applications की मदद से सट्टा मटका और कल्याण मटका जैसे खेलों में पैसे लगाने लग गए हैं, आपको ये बात तो पता ही होगी की जो लोग इस खेल को एक बार खेल लेते हैं तो वो व्यक्ति फिर अपना सारा पैसा इसमें डूबा देता है इसलिए हम आपको यही सलाह देंगे की हमें इस तरह के किसी भी illegal games को कभी भी नहीं खेलना चाहिए।
लोग कल्याण मटका क्यों खेलते हैं?
कल्याण मटका या सट्टा मटका खेलना illegal होता है ये तो आपने जान लिया लेकिन अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की अगर ये खेल खेलना illegal होता है, फिर भी लोग इस खेल को क्यों खेलते हैं तो हम आपको बता दें की कुछ लोग रातोरात लखपति बनने के सपने देखते हैं और वो अपने इस सपने को पूरा करने के लिए इस तरह के shortcut को अपनाते हैं लेकिन बाद में उनके हाथ में कुछ भी नहीं लगता है।
कुछ points हमने निचे दिए हैं जिसमें सट्टा खेलने के कारण लिखे गए हैं:
- कल्याण मटका, मिलन मटका और सट्टा मटका जैसे खेलों को कुछ अमीर लोग भी खेलते हैं जिनको देखकर लोग इस तरह के खेल को खेलने लग जाते हैं।
- लोग घर पर बेरोज़गार बैठे हैं तो वो कुछ भी काम करने के बजाये इस तरह की चीज़ों में अपनी किस्मत आज़माना चाहते हैं और सोचते हैं की अगर वो ऐसे लखपति बन गए तो उनकी life set हो जाएगी लेकिन ऐसा कभी भी होता नहीं है।
- ज्यादातर लोगों का ये मानना है की वो इस तरह के shortcut तरीकों से बहुत सारे पैसे कमा लेंगे और फिर वो इस तरह के illegal खेल को खेलना भी बंद कर देते हैं लेकिन उनके सपने कभी पुरे नहीं होते हैं और वो लोग ये खेल खेलना जारी रखते है।
- ज्यादातर सट्टा जैसे खेलों में फ्रॉड होते हैं लेकिन कल्याण मटका, मिलन मटका, सट्टा मटका और इनके जैसे जाने माने खेलों में फ्रॉड नहीं होता है जिससे कुछ लोग जीतते भी है और उन्हें देखकर लोग इस तरह के खेल को खेलना शुरू कर देते हैं।
कल्याण मटका कैसे खेलते हैं?
कल्याण मटका खेल को खेलने के लिए आजकल बहुत सारे तरीके उपलब्ध है क्योंकि अब इंटरनेट के आने के बाद और भी ज्यादा चीज़ो को समझना आसान हो गया है और कोई भी जानकारी निकालकर इस तरह के खेल को खेलना शुरू कर देता है। निचे points में हमने ये बताया है की लोग कल्याण मटका कैसे खेलते हैं:
- कुछ लोग कल्याण मटका जैसे खेल को Internet की मदद से App या Website से खेलते हैं और Paytm और Google Pay जैसे UPI App को payments के लिए इस्तेमाल करते हैं।
- कल्याण मटका को offline कल्याण बाजार या किसी भी बाजार में जाकर भी खेला जा सकता है, इसके लिए केवल पूरी जानकारी होना चाहिए।
- जिन लोगों को सट्टा जैसे खेलों के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है वो लोग भी किसी अन्य व्यक्ति की मदद से इसमें पैसे लगवाते हैं और इसको जीतने की उम्मीद रखते हैं, इसमें वो लोग जिनको सट्टा लगाना होता है, Broker को भरी भरकर कीमत चुकाते हैं।
कल्याण मटका आज ओपन में क्या आएगा?
किसी भी सट्टा खेल को खेलने के बाद लोग ये जानना चाहते हैं की उसका result क्या आया, जैसे लोग कल्याण मटका खेलने के बाद ये जानना चाहते हैं की कल्याण मटका आज ओपन में क्या आएगा तो हम आपको बता दें की जो लोग सट्टा मटका खेलते हैं उनमें से ज्यादातर लोग Google पर ये search करते हैं की कल्याण मटका आज ओपन में क्या आएगा क्योंकि वो लोग इसका जवाब चाहते हैं।
इसके साथ ही बहुत सारे लोग Whatsapp Groups और Facebook जैसे Social Media Apps पर इसकी पोस्ट डालते हैं की कल्याण मटका आज ओपन में क्या आएगा और कुछ लोग तो इसका जवाब भी देते हैं और ये बताते हैं की कल्याण मटका आज ओपन में क्या आएगा लेकिन हम आपको बता दें की किसी भी सट्टा या लाटरी जैसे खेल के result का पहले से पता नहीं लगाया जा सकता है और अगर कोई इसका दावा करता है तो उस व्यक्ति पर हमें बिलकुल भी भरोसा नहीं करना चाहिए और कभी भी इस तरह के खेल में पैसे नहीं लगाने चाहिए।
Kalyan Matka Live Chart Today (Live)
दोस्तों, हमने जो ऊपर chart दिया है वो बिलकुल भी असली नहीं है, हमने ये इसलिए बनाया है ताकि आपको पता चल सके की कल्याण चार्ट किस तरह का दिखता है।
DISCLAIMER:
GYANIBOX.COM वेबसाइट किसी भी प्रकार के सट्टा या लाटरी जैसे खेल को बढ़ावा नहीं देती है, हमारा उद्देश्य केवल लोगों को जानकारी देना है। किसी भी प्रकार का सट्टा खेलना या जुआ खेलना भारत में illegal है और हमें इन सभी खेलों से दूर रहना चाहिए।
Last Words
उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा ये आर्टिकल कल्याण मटका आज ओपन में क्या आएगा पसंद आया होगा और इससे आपको कुछ नया जानने को मिला होगा। अगर इस आर्टिकल से आपकी कोई मदद हुई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें ताकि वो भी कल्याण मटका आज ओपन में क्या आएगा को search करने से पहले इस आर्टिकल को पढ़ ले और उन्हें कभी भी कल्याण मटका आज ओपन में क्या आएगा इस keyword को search करने की जरुरत ना पड़े।
कल्याण मटका आज ओपन में क्या आएगा इस आर्टिकल से सम्बंधित कुछ भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमें निचे comment box में बता सकते हैं।
6 comments