लिपि किसे कहते हैं | lipi kise kahate hain

लिपि किसे कहते हैं ( lipi kise kahate hain) इसके बारे में जानने के लिए आजके इस ब्लॉग को पढ़ें । दोस्तों आपने भी कहीं न कहीं लिपि का नाम जरूर सुना होगा, और आपने देवनागिरी लिपि का नाम तो जरूर सुना ही होगा ।

lipi kise kahate hain

आपके मन में ये सवाल तो जरूर आया होगा की आखिर ये लिपि होती क्या है ? तो आजके इस ब्लॉग में हम लिपि के बारे में ही बात करने वाले हैं और जानने वाले हैं की लिपि किसे कहते हैं ( lipi kise kahate hain ). तो अगर आप भी भाषा के महत्वपूर्ण अंग “लिपि” के बारे में जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें ।

चलिए सबसे पहले हम ये जान लेते हैं की लिपि किसे कहते हैं और इसकी परिभाषा क्या है?

लिपि किसे कहते हैं ( lipi kise kahate hain)

सभी भाषाओँ को लिखने के लिए अलग-अलग विधियां बनायी गयी है, अर्थात हर भाषा को लिखने के लिए अलग विधि या ढंग को निर्धारित किया गया है, जिसे लिपि कहते हैं ।

हर भाषा के लिए अलग लिपि होती है जैसे हिंदी भाषा की लिपि को हम “देवनागिरी लिपि” कहते हैं ।

इसे भी पढ़ें: विशेषण के कितने भेद होते हैं

कुछ खास भाषाओँ की लिपियाँ इस प्रकार है:

क्र.भाषालिपि
1.हिंदीदेवनागिरी
2.पंजाबीगुरुमुखी
3. उर्दूफारसी
4. गुजरातीदेवनागिरी

जैसा की हमने ऊपर बताया है की हर भाषा की लिपि अलग हो सकती है ।

इस ब्लॉग में हमने सीखा की लिपि सभी भाषाओँ को लिखने की अलग विधि या ढंग होती है । साथ ही हमने कुछ लिपियों के उदाहरणों को भी जाना । आप हमें कमेंट करके बताईं की आज आपको इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद कैसा लगा, और इस ब्लॉग को अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि वो भी भाषा और लिपि के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सके ।

आशा करता हूँ की आपको हमारा ये ब्लॉग पोस्ट लिपि किसे कहते हैं ( lipi kise kahate hain ) अच्छा लगा होगा और इससे आपको कुछ जानने को मिला होगा । हमारा उद्देश्य “लिपि किसे कहते हैं ( lipi kise kahate hain)” is ब्लॉग को लिखने के पीछे यही है की ज्यादा से ज्यादा लोगों को हिंदी व्याकरण का ज्ञान हो सके और वे अधिक से अधिक जानकारी फ्री में ही ले पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.