Online ko hindi mein kya kahate hain | online meaning in hindi

online ko hindi mein kya kahate hain: Online को हिंदी में “सम्प्रक्त” कहते हैं.

दोस्तों आजके इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे की online ko hindi mein kya kahate hain और इसके साथ में हम आपको उदहारण भी देकर समझायेंगे ।

online ko hindi mein kya kahate hain | online menaing in hindi

Online ko hindi mein kya kahate hain | Online meaning in hindi

दोस्तों online ko hindi mein सम्प्रक्त kahate hain. सम्प्रक्त का साधारण अर्थ ये है की जैसे कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है तो उसे हम ऑनलाइन कह सकते हैं ।

Read also: इंसान का बायोलॉजिकल नेम क्या है

online मतलब होता है की किसी व्यक्ति का इंटरनेट से जुड़ा हुआ होना, लाइन पर होना या किसी भी माध्यम से इंटरनेट से कनेक्टेड रहना ।

उदहारण के लिए:

  • मैं आपको Online पेमेंट कर दूंगा इसमें कोई व्यक्ति online इंटरनेट से जुड़कर पेमेंट करने की बात कर रहा है इसका मतलब है की वो व्यक्ति पेमेंट करते समय ऑनलाइन होगा.

4 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.