CEO ka Full Form | CEO के बारे में पूरी जानकारी

अगर आप CEO ka full form और CEO के काम, qualifications, CEO की salary कितनी होती है? और किसी company के CEO कैसे बनें? ये जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें हमने सारी जानकारी दी हुई है।

CEO ka full form

इस blog में आप CEO ka full form CEO की salary कितनी होती है और CEO क्या काम करता है, इन सभी topics को details में जानने वाले हैं।

CEO ka full form

CEO ka full form Chief Executive Officer होता है।

CEO क्या है?

किसी भी company का CEO उस company का सबसे बड़ा employee होता है। सभी employee में से सबसे ऊपर का पद CEO का होता है। CEO का काम उस कंपनी, जिसमें वह CEO के पद पर है, के फैसले लेना होता है। हम ये कह सकते हैं की CEO company का बहुत ही खास employee होता है जिसकी मदद से company का सारा काम होता है। जिस तरह से किसी school का principal उस school के सभी फैसले लेता है, ठीक उसी तरह से CEO अपनी company के फैसले खुद लेता है।

CEO कैसे बनें?

दोस्तों, किसी भी company के CEO बनने के लिए उस company के हिसाब से qualifications की जरुरत पड़ती है क्योंकि CEO का पद company में सबसे बड़ा होता है, लेकिन अगर आप किसी company के मालिक है तो आप अपनी ही company के CEO बन सकते हैं। खुद की company के CEO बनने के लिए आपमें कोई qualifications की जरुरत नहीं होती है बस आपमें company का विकास करने के लिए required skills होना चाहिए।

अन्य full forms:

अगर आप अपनी company के सारे फैसले ले सकते हैं, और company को खुद ही आगे बढ़ा सकते हैं तो आप अपनी company के CEO खुद ही बन सकते हैं।

कुछ बड़ी companies के CEO:

  • CEO of Google – Sundar Pichai
  • CEO of Microsoft – Satya Nadella
  • CEO of Flipkart – Kalyan Krishnamurthy
  • CEO of Apple – Tim Cook
  • CEO of TCS – Rajesh Gopinathan
  • CEO of Facebook – Mark Zuckerberg
  • CEO of YouTube – Susan Wojcicki

CEO की Salary कितनी होती है

आपको बता दें की किसी भी company के CEO की salary, उस company की growth पर depend करती है, अगर company बड़ी है तो उस company के CEO की salary ज्यादा होगी और अगर company छोटी है तो उसके CEO की salary तुलनात्मक रूप से काम होगी।

कुछ बड़ी companies के CEO की salary:

Company NameCEO NameSalary
GoogleSundar Pichai2 Million US Dollars
AppleTim Cook14 Million US Dollars
FacebookMark ZuckerbergNo data
YouTubeSusan Wojcicki215k US Dollars

Conclusion

आजके इस blog के माध्यम से आज आपने ये सीखा की CEO ka full form क्या होता है और CEO क्या है, साथ ही CEO के बारे में अन्य जानकारियां भी ली जो आपके लिए जानना बहुत ही जरुरी थी।

दोस्तों, CEO ka full form और CEO के बारे में पूरी जानकारी पर ये blog आपको कैसा लगा हमें निचे comment करके जरूर बताएं और इस blog को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें ताकि उन्हें भी CEO ka full form और उससे जुड़ी जानकारियां मिल सके और वो भी अपना knowledge बढ़ा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.