CID ka full form क्या होता है और हम CID कैसे बन सकते हैं, इसके लिए क्या करना होता है और CID का क्या काम होता है, इन्ही सभी जानकारियों के लिए हम आपको लिए आजके इस ब्लॉग को लेकर आये हैं ताकि आपको CID के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से मिल सके ।
CID ka full form और अन्य जानकारियों के लिए इस ब्लॉग को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें हमने CID की पूरी जानकारियां दी है। दोस्तों हम सभी ने कहीं न कहीं तो CID का नाम कहीं न कहीं तो जरूर सुना होगा। आपने भी कभी न कभी तो CID का नाम सुना ही होगा क्योंकि CID के नाम का एक सीरियल भी बहुत सालों से चलता हुआ आ रहा है।
दोस्तों आजके इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले हैं की CID का फुल फॉर्म क्या होता है? CID कैसे बन सकते हैं और क्या हम 12th के बाद से ही CID ज्वाइन कर सकते हैं ये सभी बताएंगे, तो अगर आप भी CID ऑफिसर बनना चाहते हैं या CID के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें।
(CID ka full form)
चलिए सबसे पहले हम आपको CID ka full form (CID का फुल फॉर्म क्या होता है?) इस बारे में बताते हैं।
Table of Contents
CID ka full form
CID का फुल फॉर्म Crime Investigation Department होता है, इसे हिंदी में हम ‘अपराध जाँच करने वाला विभाग’ के नाम से जानते हैं। CID ऑफिसर्स की कोई खास तरह की वर्दी नहीं होती है क्योंकि इन्हे खुफिया तरीके से काम करना होता है, हमारे देश में CID बहुत ही लोकप्रिय और सम्मानजनक पोस्ट है क्योंकि इसे अक्सर मूवीज और सीरियल्स में दिखाया जाता है।
(CID ka full form)
चलिए अब ये जानते हैं की अगर हमें CID ऑफिसर बनना हो तो कौन कौन सी योग्यता होना चाहिए।
CID बनने के लिए योग्यता (Qualifications for CID)
स्टडी की अगर बात करें तो CID ज्वाइन करने के लिए आपको मिनिमम 12th पास होना जरुरी है और अगर आप किसी बड़ी पोस्ट पर काम करना चाहते हैं तो उसके लिए ग्रेजुएशन की जरूर पड़ेगी। अगर हम age limit की बात करें तो CID बनने के लिए आपकी उम्र 20 साल से लेकर 27 साल तक के बीच की होना चाहिए लेकिन अगर आप SC, ST, और OBC वाले हैं तो आपको कुछ रिलैक्सेशन मिल सकता है।
फिजिकल requirement की अगर बात करें तो पुरुष की हाइट कम से कम 165 सेंटीमीटर होना चाहिए और महिला की हाइट कम से कम 150 सेंटीमीटर तक होना चाहिए।
Ranks की अगर बात करें तो CID में बहुत सारी पोस्ट्स जैसे, IGP, SP, DSP, DIP, inspector, sub-inspector, constable आदि रहते हैं।
CID का exam pattern
अब हम आपको CID के एग्जाम पैटर्न के बारे में कुछ जानकारी देने वाले हैं:
CID का एग्जाम UPSC/SSC के द्वारा की संचालित करवाया जाता है। एग्जाम का पैटर्न तीन भागों में बंटा हुआ रहता है जिसमें सबसे पहले आपको written exam देना होता है, अगर आप इस एग्जाम में पास हो जाते हैं तो फिर आपको फिजिकल एग्जाम देना होता है जिसमें अगर आप पुरुष है तो आपकी हाइट 165 cm और अगर आप महिला है तो आपकी हाइट 150 cm होना चाहिए।
written और physical दोनों एक्साम्स को पास करने के बाद आपको इंटरव्यू लिया जाता है, उसमें पास होने पर ही आपका पद निर्धारित किया जाता है तथा उसी के बाद आपको पोस्टिंग भी होती है। पोस्टिंग होने के कुछ समय पहले तक आपकी ट्रेनिंग भी करवाई जाती है।
(CID ka full form)
CID एग्जाम के लिए आपके पास कुछ अटेम्प्ट्स भी होते हैं जिससे आपको कुछ मदद मिलती है, ये अटेम्प्ट्स हर कैटेगरी के लिए अलग अलग होते हैं जैसे जनरल वालों के लिए अटेम्प्ट्स की संख्या 4 होती है, मतलब इस एग्जाम को देने के लिए आप 4 बार कोशिशें कर सकते हैं अगर आपको सिलेक्शन हो जाता है तो अच्छी बात है पर अगर आपका सिलेक्शन नहीं होता है तो आप 4 बार के बाद try नहीं कर सकते हैं।
उसी प्रकार से OBC वालों के लिए अटेम्प्ट्स की संख्या 7 होती है और SC/ST के लिए कोई सिमा नहीं होती है वे कितनी भी बार इस एग्जाम को दे सकते हैं, बशर्तें उनकी उम्र ज्यादा न हो।
ये भी पढ़ें:
CID की परीक्षा में क्या पूछा जाता है
चलिए अब हम जानते हैं की CID की परीक्षा में क्या क्या पूछा जाता है?
CID की परीक्षा में निम्न विषयों में से प्रश्न पूछे जाते हैं, अर्थात अगर आपको CID के लिए सेलेक्ट होना है तो आपको इन विषयों का अध्ययन करना होगा:
- General awareness
- General knowledge
- Reasoning
- English Language
- General aptitude
- Numerical ability
आपको अगर CID के एग्जाम में सिलेक्टेड होना है तो आपको ऊपर दिए हुए विषयों की पढाई करना पड़ेगी, अगर आप CID के लिए तैयारी कर रहे हैं तो मुझे आशा है की आपने इन सभी विषयों की पढाई की होगी और आप सफल भी जरूर होंगे।
दोस्तों आपको अब CID के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी, आजके इस ब्लॉग में हमने जाना की CID ka full form क्या होता है, CID ऑफिसर बनने के लिए हमें कौन कौन सी योग्यता चाहिए, CID का एग्जाम पैटर्न किस तरह का होता है और CID की परीक्षा में क्या क्या पूछा जाता है। आशा करता हूँ की आपको हमारे इस ब्लॉग CID ka full form की मदद से आपको CID के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी और अगर आप CID की तैयारी कर रहे हैं या करने वाले हैं तो हमारी तरफ से आपको BEST OF LUCK आशा करता हूँ की आप जरूर सफल होंगे।