NEFT Full Form | NEFT क्या है? | NEFT Meaning

NEFT Full Form

NEFT full form: NEFT का full form National Electronic Funds Transfer होता है, जिसकी मदद से एक बैंक से दूसरी बैंक में electronic तरीके से funds को ट्रांसफर किया जा सकता है।

NEFT full form
NEFT Full Form

NEFT क्या है?

NEFT किसी एक बैंक से दूसरी बैंक में पैसे ट्रांसफर करने का एक इलेक्ट्रॉनिक तरीका है जिसे Reserve Bank of India के द्वारा introduce किया गया है। इसकी मदद से किसी भी बैंक से आप अपने पैसों को किसी अन्य बैंक में इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ट्रांसफर कर सकते हैं.

जैसा की हम सभी को पता है की हमें पैसे भेजने के लिए या चेक के लिए बैंक में लाइन में लगना पड़ता है लेकिन जबसे सभी काम online हुए हैं तब से हम किसी भी काम को आसानी के साथ कर पा रहे हैं। ठीक उसी प्रकार से अब हमें किसी के बैंक account में पैसे transfer करने के लिए लम्बी लाइन में लगने की जरुरत नहीं है, हम NEFT के माध्यम से अपनी bank से सामने वाले की bank में funds को बड़ी ही आसानी से transfer कर सकते हैं।

जब कोई भी व्यक्ति पहले किसी को पैसे भेजना चाहता था तो उसे सबसे पहले अपनी बैंक से पैसों को withdraw करके देना होता था या फिर उसे चेक द्वारा पैसे देने पड़ते थे लेकिन अब नेफ्ट की मदद से कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक में अपनी बैंक से पैसों को बिना withdraw किये भेज सकता है, शर्त ये है की सामने वाले की भी बैंक NEFT-enabled होना चाहिए।

अगर आपको यह जानना है की आपकी बैंक NEFT-Enabled है या नहीं, तो इसके लिए आपको RBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देखना होगा, या फिर आप अपने बैंक के customer service से भी कांटेक्ट करके यह पता लगा सकते हैं।

NEFT से पैसे कैसे भेजते हैं?

NEFT की मदद से किसी भी bank में अपने bank से पैसे भेजने के लिए सबसे पहले आपको सामने वाले की bank account के number, IFSC code, Account holder Name, Bank Brach name आदि जानकारी होना चाहिए, जिसे आप सामने वाले व्यक्ति से ले सकते हैं।

  • अगर आपका Net Banking चालू नहीं है तो सबसे पहले उसमें अकाउंट बनाएं।
  • अपने Net Banking के account में अपने ID और password की मदद से login करें।
  • अब NEFT Fund Transfer वाले page को open करें।
  • जिसे पैसे भेजना चाहते हाँ उसका नाम, IFSC code और account number enter करें।
  • जितने पैसे भेजना चाहते हैं वो type करें और send button पर क्लिक करें।

note: इस बात का ध्यान रखें की आपने सामने वाले की सही जानकारी डाली है अन्यथा आपके फंड्स कहीं और भी ट्रांसफर हो सकते हैं।

NEFT और RTGS में अंतर

  • NEFT full form National Electronic Funds Transfer होता है जबकि RTGS full form Real Time Gross Settlement होता है।
  • NEFT में funds transfer होने में कुछ समय लगता है, jabki RTGS की मदद से funds realtime transfer हो जाते हैं।
  • NEFT से funds transfer करने की कोई minimum लिमिट नहीं होती है, जबकि RTGS से 2 लाख minimum transfer किये जा सकते हैं।
  • NEFT को कम funds transfer करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जबकि RTGS को large amount transfer करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

NEFT के फायदे

  • Funds को transfer करने के लिए किसी को भी बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • पैसे भेजने वाले व्यक्ति को पैसे देने वाले व्यक्ति के पास जाने की आवश्यकता नहीं है, बस जानकारियां होनी चाहिए।
  • NEFT बहुत ही सरल प्रक्रिया है, और यह एक मिनट से भी कम समय लेता है।
  • NEFT से transfer किये गए funds की history को अपने मेल में कभी भी देखा जा सकता है।

अन्य full forms:

Conclusion

आजके इस आर्टिकल NEFT full form और NEFT क्या है में हमने जाना की NEFT क्या होता है, NEFT full form और NEFT किस तरह से काम करता है। साथ ही ये भी जाना की NEFT और RTGS में क्या अंतर है।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल NEFT full form और NEFT क्या है पढ़कर कुछ जानने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी NEFT और RTGS के बारे में कुछ नया जानने को मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published.